सोशल मीडिया ग्रुप आपणों सुजला ने सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करते हुए एक शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है। ग्रुप के एडमिन तपन जैन ने बताया कि पूरे देश में लॉक डॉउन होने की वजह से स्थानीय स्तर पर चिकित्सा कर्मियों को स्वयं की सुरक्षा हेतु आवश्यक सामग्री की कमी का सामना करना पड़ रहा था। इसको देखते हुए आपणों सुजला ग्रुप के सभी सदस्यों से सहयोग करने की अपील की गई।
ग्रुप के अनेक सदस्यों के सहयोग से सुजला क्षेत्र के वरिष्ठ सर्जन डॉ सरोज कुमार छाबड़ा के नेतृत्व में टीम का गठन कर ग्रुप के द्वारा पहले भी लाडनूं क्षेत्र में कोरोना फाइटर्स चिकित्सा कर्मी हेतु घोड़ावत हॉस्पिटल एवं जैन हॉस्पिटल को मास्क एवं पीपीई किट दिए थे। इसी श्रृंखला में ग्रुप द्वारा सोमवार को लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ के अनुरोध पर समाजसेवी मुकेश कुमार मनीष कुमार पहाडिय़ा शिलांग, दानमल सरावगी एंड संस गुवाहाटी, डॉ. योगेश कुमार जैन – जैन विश्व भारती के सहयोग से पीपीई किट, मास्क, ग्लव्स एवं हैड कवर लाडनूं उपखंड अधिकारी मनोज चौधरी, दिगम्बर जैन समाज के मंत्री अनिल पहाडिय़ा, शरद जैन अभिलाष छाबड़ा, विमल तोषनीवाल एवं ताराचंद अग्रवाल की उपस्थिति में पीएमओ डॉ. सुरेश कालानी एवं बीसीएमओ डॉ. मूलचंद चौधरी को भेंट किए गए।
ग्रुप के एडमिन जैन ने सभी सहयोगी समाजसेवी, ग्रुप के सदस्य एवं पूरी टीम को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया एवं आगे भी इसी प्रकार सहयोग करने की अपील की। लाडनूं उपखंड अधिकारी मनोज चौधरी ने ग्रुप की प्रशंसा करते हुए कहा कि लाडनू में पहली बार किसी ग्रुप ने चिकित्सा कर्मियों की स्वयं की सहायता हेतु इस प्रकार का सहयोग प्रदान किया है और भामाशाह मुकेश कुमार मनीष कुमार पहाडिय़ा, दान मल सोगानी एंड संस एवं डॉक्टर योगेश कुमार जैन को इस कार्य में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।