मेडीकेटेड पीपीई सूट व सेनेटाइजर का किया वितरण

कोविड 19 महामारी के कारण पूरे देश में लॉक डॉउन होने की वजह से स्थानीय चिकित्साकर्मियों की स्वयं की सुरक्षा हेतु आवश्यक सामग्री की कमी को देखते हुए वरिष्ठ सर्जन डॉ सरोज कुमार छाबड़ा, जांगिड़ हॉस्पिटल के डा. सत्यनारायण जांगिड़ एवं डॉ. नीलम जांगिड़ के सहयोग से डॉक्टर एवं चिकित्सा कर्मियों की स्वयं की सुरक्षा एवं बचाव हेतु सोशल मीडिया ग्रुप आपणों सुजला की हेल्पिंग हैंड्स मुहिम के तहत मेडिकेटेड पीपीई सूट एवं सेनिटाइजर का वितरण किया गया।

ग्रुप के एडमिन तपन जैन ने बताया की स्थानीय लोगों के सहयोग से ये सूट तैयार करवाकर कोरोना फाइटर्स की स्वयं की सुरक्षा हेतु चिकित्सकों को ये वितरित किए गए है। ग्रुप के सदस्य वीरेंद्र पाटनी ने बताया कि ग्रुप के द्वारा अभी तक 2000 मास्क विभिन्न सरकारी संस्थाओं को प्रदान किए जा चुके है। इसके अलावा जरूरतमंद परिवारों को 25 राशन किट, अखबार के हॉकर्स के लिए ग्लव्स, मास्क, राजकुमार प्रजापत के सहयोग से नगर परिषद को झाड़ू, फिनायल, माताजी मंदिर सेवा समिति के सहयोग से प्रति दिन मूक जानवरों हेतु आहार कि व्यवस्था की जा रही है।

ग्रुप के नीलम कुमार जैन ने सहयोगी सदस्य नवीन जैन, अमित जैन, संजय जैन, संतोष शर्मा, महेश अरोड़ा, डॉ नीतू जैन, श्यामसुंदर क्याल, राजकुमार मालानी, श्रीराम बिहानी, विमल तोषनीवाल एवं अन्य सभी सहयोगकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here