आपणों सुजला ग्रुप ने चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों और पत्रकारों को दिये पीपीई किट व फुल फेस प्रोटेक्टर

सोशल मीडिया का जनहित में सदुपयोग करते हुए फेसबुक के ग्रुप आपणो सुजला हैल्पिंग हैण्ड्स के एडमिन तपन जैन ने अपनी टीम के साथ कोरोना महामारी के इस दौर में जनहित के अनेक कार्य किये हैं। उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी के सानिध्य एवं डॉ. सरोज कुमार छाबड़ा के मार्गदर्शन में पुलिस दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों और पत्रकारों को पीपीई किट, फुल फेस प्रोटेक्टर प्रदान किये गये।

सीआई मनोज कुमार व सब इंस्पेक्टर राकेश सांखला, राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. महेश वर्मा, डॉ. दिलीप सोनी को पीपीई किट व फुल फेस प्रोटेक्टर प्रदान किये गये तथा पत्रकार संघ अध्यक्ष विनोद कुमार लाटा, संरक्षक कैलाश शर्मा, अखिलेश दाधीच, अजय स्वामी, शैलेन्द्र लाटा, मनीष शर्मा, अमित प्रजापत, तनुज लाटा, राजकुमार चोटिया को भी फुल फेस प्रोटेक्टर, ग्लव्स, हैण्ड कवर, सेनेटाइजर, मास्क प्रदान किये गये। ग्रुप के एडमिन तपन जैन ने बताया कि ग्रुप द्वारा पूर्व में भी चिकित्साकर्मियों को पीपीई किट व मास्क प्रदान किये गये हैं तथा गुरूवार को चिकित्सकों की स्वयं की सुरक्षा एवं संविदाकर्मियों की सुरक्षा के लिए फुल फेस प्रोटेक्टर पीएमओ डॉ. महेश वर्मा व डॉ. दिलीप सोनी को प्रदान किये गये हैं।

ग्रुप के वीरेन्द्र जैन ने बताया कि कोरोना महामारी के हाई रिस्क के समय में फिल्ड में रह कर काम कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी बनती है। इसी जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए पत्रकार संघ के अध्यक्ष विनोद लाटा की प्रेरणा से पत्रकारों को सुरक्षा किट जिसमें फुल फेस प्रोटेक्टर, ग्लव्स, हैंड कवर, सेनेटाइजर, मास्क प्रदान किये गये। ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य व दिगम्बर जैन समाज के पूर्व उपाध्यक्ष निहालचंद बगड़ा ने बताया कि आगामी श्रंखला में पत्रकारों एवं सफाईकर्मियों एवं संविदाकर्मियों को स्वयं की सुरक्षा के लिए पीपीई किट प्रदान किये जायेंगे।

ग्रुप के अभिषेक छाबड़ा ने भामाशाहों एवं ग्रुप की पुरी युवा टीम विमल तोषनीवाल, रौनक पाण्ड्या, राहुल छाबड़ा, अंकित पाटनी, सुमित पाटनी, नीलमकुमार जैन, नवीन बगड़ा, अभिलाष छाबड़ा को धन्यवाद देते हुए आगे भी इसी प्रकार मानव सेवा जारी रखने की अपील की। उपखंड अधिकारी रतन लाल स्वामी ने कोविड 19 माहमारी से जूझ रहे कोरोना वॉरियर्स की स्वयं की सुरक्षा हेतु सोशल मीडिया ग्रुप आपणों सुजला द्वारा प्रारम्भ की गई हेल्पिंग हैंड्स मुहिम की प्रशंसा करते हुए पूरे ग्रपु को को धन्यवाद दिया एवं आगे भी इस मुहिम को जारी रखने का आह्वान किया। थानाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रयोग कैसे किया जाये, यह आपणों सुजला ग्रुप से सीखना चाहिए एवं सोशल मीडिया पे किसी भी प्रकार की नकारात्मक पोस्ट करने से बचना चाहिए। पीएमओ महेश वर्मा ने भी ग्रुप को धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here