करेजड़ा के ग्रामीणों ने पीएम फंड में दिये 51 हजार रूपये

निकटवर्ती ग्राम करेजड़ा की जय जवान जय किसान संगठन द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 हजार रूपये की सहयोग राशि का चेक उपखण्ड अधिकारी को सौंपा गया। जय जवान जय किसान संगठन के बजरंग सिंह फौजी, शिवरत्न पारीक, मालाराम सारण, पुखराज पारीक ने सुजानगढ़ पहुंचकर उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी को सहयोग राशि का चेक सौेंपा। उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने करेजड़ा के ग्रामीणों का आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here