कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ ही इससे निपटने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। वहीं सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान कोई जरूरतमंद किसी प्रकार से परेशान नहीं हो इसके लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं तथा जरूरतमंदों तक राशन सामग्री पंहूचाई जा रही है। सरकार के इन्ही प्रयासों को बल देने के लिए भामाशाह आगे आ रहे हैं।
शहर के नया बास निवासी रामेश्वरलाल खुडिया ने प्रधानमंत्री केयर फण्ड में एक लाख रूपये का चैक तहसीलदार अमरसिंह को सौंपा है। तहसीलदार अमरसिंह के आग्रह पर खुडिया ने राशन सामग्री के पचास पैकेट भी देने का निश्चय किया है। इस अवसर पर भामाशाह रामेश्वरलाल खुडिया के पुत्र किशनलाल खुडिया, सांवरमल खुडिया, श्रीराम खुडिया, ओमप्रकाश खुडिया, शिवभगवान खुडिया, विपिन खुडिया, दिनेश शर्मा व पटवारी दिलीपसिंह भी मौजूद थे।