सोशल डिस्टेंस के साथ मनाई परशुराम जयन्ति

लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए विप्र बंधुओं द्वारा परशुराम जयन्ति मनाई गई। दुलियां बास स्थित परशुराम भवन में पं. जगदीश प्रसाद शास्त्री द्वारा किये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के खाण्डल विप्र समिति अध्यक्ष हरिप्रसाद चोटिया ने भगवान श्री परशुराम जी की पूजा अर्चना की। इस दौरान समाज के मंत्री जगदीश प्रसाद जोशी, सांस्कृतिक मंत्री विनय माटोलिया, राजेश सुन्दरिया, घनश्याम जोशी, नोरतन बोचीवाल, पवन झिकनाडिय़ा, परमानन्द चोटिया, सुनील झिकनाडिय़ा, राजकुमार चोटिया ने भगवान परशुराम जी की पूजा व आरती की।

इसी प्रकार स्टेशन रोड़ स्थित खाण्डल भवन में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना की गई। पं. शंकरलाल लाटा ने पूजा अर्चना करवाई। खाण्डल विप्र समिति के संरक्षक वैद्य भंवरलाल शर्मा के सानिध्य में राजेश चोटिया, मनोहरलाल बागड़ा, सुमनेश माटोलिया, नेमीचंद रिणवां, मधुसूदन माटोलिया, शंकरलाल गोवला, नवरतन पुरोहित, विक्की काछवाल, श्रीराम गोवला ने भगवान श्री परशुराम जी की पूजा अर्चना की। इसी प्रकार नया बास स्थित भंवरीदेवी स्मृति भवन में खाण्डल समाज के सीताराम रिणवां, मालचंद रूंथला, रामवतार मंगलहारा, महेश बढ़ाढऱा, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष मुकेश जोशी, अशोक चोटिया, विष्णु नवहाल, पार्थ नवहाल ने भगवान श्री परशुराम जी की पूजा की। इसी प्रकार गौड़ भवन में गौड़ समाज के अध्यक्ष बृजमोहन सुरोलिया, संरक्षक पुरूषोत्तम मिश्रा, महामंत्री मोहनलाल धरड़, कैलाश सुरोलिया, महावीर प्रसाद गिलाण, रामलाल सुरोलिया, अनिल मिश्रा, शैलेन्द्र लाटा ने भगवान श्री परशुराम जी की पूजा अर्चना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here