लॉकडाउन का जैसे जैसे समय बीत रहा है, गरीब व मजदूर तबके के लोगों की परेशानियां बढऩे लगी है। इन सबके बीच कुछ स्वयंसेवी संस्थाऐं तथा लोग लॉकडाउन के पहले दिन से ही जरूरतमंदों तक आवश्यक राशन सामग्री पंहूचाने में जुटे हुए हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी ने मंगलवार को सुजानगढ़ उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी को प्रथम चरण के तहत सौ राशन के पैकेट सौंपे। पुजारी ने बताया कि वे भामाशाहों को प्रेरित कर चुरू जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में राशन सामग्री पहुंचायेंगे।
जिलाध्यक्ष पुजारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आव्हान पर भामाशाहों ने उन्हें राशन सामग्री सौंपी है। जिसे प्रशासनिक स्तर पर अधिकारी चिन्हित कर जरूरतमंद परिवारों को वितरित करेंगे। उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने पुजारी का आभार जताते हुए भामाशाहों से लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों के लिए आगे आकर सहयोग करने की अपील की। इस दौरान नगरपरिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी, कृषि मण्डी सचिव प्रेमप्रकाश यादव, पुरूषोत्तम चौहान, प्रथम पुजारी सहित पुजारी परिवार के सदस्य गण मौजूद थे। इसी प्रकार मुस्लिम कुरैशी समाज संस्था के अध्यक्ष फारूख भुट्टा ने जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री सौंपी।
फारूख भुट्टा ने बताया कि कोषाध्यक्ष मो.साबिर, समाजसेवी जब्बार भुट्टा, जाकिर खोखर, ईदरीश, मो.याकुब, रफीक खत्री, जावेद भुट्टा, हबीब खत्री के साथ मिल कर 22 मार्च से मंगलवार तक 300 परिवारों को राशन सामग्री का सामान वितरित कर चुके है। इसी प्रकार गांधी आश्रम के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने सांसी बस्ती में सब्जी वितरित की। इसी प्रकार दिशा शेखावाटी संस्थान की सचिव अमृता चौधरी द्वारा 115 पैकेट राशन सामग्री के वितरित किये गये।