गोपालपुरा के नवाचार अपनाने की जरूरत : मेघवाल

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व आपदा प्रबंधन मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस एक जानलेवा वायरस है जिसकी चपेट में पूरा विश्व दिखाई दे रहा है। सामाजिक न्याय एवं आपदा प्रबंधन मंत्री रविवार को ग्राम पंचायत गोपालपुरा में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत गोपालपुरा द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु किये जा रहे प्रयासों अन्तर्गत कोराना आर्मी, राशन बैंक, घर-घर सूती मास्क वितरण जैसे नवाचारों को प्रत्येक ग्राम पंचायत को अपनाना चाहिए।

गोपालपुरा सरपंच सविता राठी ने बताया कि ग्राम पंचायत में भामाशाह सुनिल शर्मा, बजरंगदास, श्याम सुन्दर करवा द्वारा 170 राशन किट वितरित कर जरूरतमंद ग्रामीणों को राहत पहुंचाई गई है तथा आगामी तीन माह के लिए जरूरतमंदों की राशन व्यवस्था हेतु राशन बैंक स्थापित की गई हैं। राशन बैंक में श्रीमेघचन्द फाउण्डेशन के राव करणीसिंह राठौड़ द्वारा 75 हजार रूपये, विनोद कुमार गोठडिय़ा द्वारा 10 क्विंटल गेहूं का आटा, विष्णु राठी द्वारा 50 राशन किट, हरिप्रसाद शर्मा द्वारा 50 हजार रूपये, बेगराज उ.मा.विद्यालय स्टाफ द्वारा 100 राशन किट, भगवान मेघवाल द्वारा 50 राशन किट, कालूराम मेघवाल व अर्जनराम मेघवाल द्वारा 20-20 राशन किट सहित अन्य भामाशाहों द्वारा राशन बैंक में जमा करवाये गये हैं। इसी प्रकार 25 युवाओं द्वारा कोरोना आर्मी गठित की गई है। ग्राम पंचायत में मास्क लगाना, हैण्ड सेनेटाईजर करना, सामुदायिक दूरी बनाना सहित सरकार द्वारा एडवाईजरी की अक्षरश: पालना सुनिश्चित की गई हैं।

ग्राम पंचायत गोपालपुरा में ग्रामीण महिलाओं द्वारा 1300 मास्क तैयार कर असहाय, गरीब व कमजोर व्यक्तियों को वितरित किये जा रहे हैं। संरपच ने बताया कि कोरोना वायरस को मात देने के लिए पूरा गांव एकजुट होकर असहाय, गरीब, कमजोर व्यक्तियों व पशु-पक्षियों की प्रभावी देखभाल की जा रही हैं। बैठक में विकास अधिकारी किशोर कुमार, सीआई मनोज जाट, विद्युत, चिकित्सा, पेयजल, पटवारी, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर सामाजिक न्याय मंत्री ने भामाशाह भीमसिंह राठौड़, जनदास स्वामी, ओमप्रकाश शर्मा, उप सरपंच गणपतदास स्वामी, ओमप्रकाश प्रजापत, श्याम लाहोटी, सवाईसिंह रायका, भंवाराम प्रजापत, विक्रम मेघवाल को सम्मानित किया तथा स्वच्छता कर्मियों को पीपीई किट प्रदान किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here