जैतासर ग्राम पंचायत में गुरुवार को कोरोना महामारी से बचाव के लिए 500 मास्क कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा द्वारा वितरित किए गए। गोदारा ने कहा कि हम सबको लोक डाउन का पालन करना चाहिए तथा सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही गोदारा ने कहा कि आने वाले दिनों में नरेगा कार्य भी मुख्यमंत्री की पहल से शुरू होगा ताकि गांव के लोगों को रोजगार मिल सके।
नरेगा कार्य में सोशल डिस्टेंस ,मास्क लगाना व बार-बार साबुन से हाथ धोते रहना चाहिए ताकि महामारी से बचा जा सके। इस मौके पर सरपंच जैतासर भीकाराम औजला, पुसाराम औजला, उपसरपंच भंवरी स्वामी, मांगी दास स्वामी, छोटू राम मेघवाल, पूर्व सरपंच गिरधारी मेघवाल, मनोज मंडा, प्रह्लाद सिंह भी मौजूद रहे।