
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समिति (समाज) द्वारा कोरोना महामारी के इस संकट काल में आगे बढ़ कर सरकार व प्रशासन की मदद करते हुए अपने समाज के भवन के कमरे सरकारी चिकित्सकों के रहने के लिए उपलब्ध करवाये गये थे, जो निरन्तर जारी है। समिति अध्यक्ष अरविन्द कड़ेल ने बताया कि समिति द्वारा 1000 मास्क का वितरण किया गया है तथा समाज के पवन मौसूण हितेश ज्वैलर्स द्वारा राशन सामग्री के 800 पैकेट बनवा कर जरूरतमंदों को वितरित करने के लिए उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी को सौंपे गये हैं।
समिति के मंत्री प्रकाशचंद मायछ द्वारा मारवाड़ी युवा मंच के माध्यम से अपनी टीम के सहयोग से 2000 मास्क का वितरण किया जा चूका है तथा महिला मण्डल द्वारा 300 मास्क तैयार किये गये हैं। समिति सदस्य केशरदेव धूपड़, लक्ष्मीनारायण धूपड़, पंकज कठातला, सुभाष सहदेवड़ा, आशीष मौसूण, श्रीराम भामा, संजय जांगलवा, रामगोपाल सहदेवड़ा, अशोक कुमार सोनालिया, राजकुमार भामा, जगदीश मौसूण आदि कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।