कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र किलका की पुत्री ने अपनी शादी की पहली वर्षगांठ कोरोना वारियर्स व बेसहारा गौंवश के बीच शादगीपूर्वक मनाई। प्रगति नगर निवासी पैरा कमाण्डो मुकेश जाट की पत्नी सोनिया किलका ने अपनी पहली एनीवर्सरी पर शहर के रामपुरिया कॉटेज सहित विभिन्न पांईट पर तैनात पुलिसकर्मियों को फल भेंट किये व बेसहारा गौवंश को गुड़ खिलाया।
सोनिया ने फिजूलखर्ची बन्द कर संकट की घड़ी में चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी व मीडियाकर्मियों सहित कोरोना वारियर्स का सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर अपर लोक अभियोजक करणीदान चारण, सुजानगढ़ थानाधिकारी मनोज कुमार, प्रतिभा किलका मौजूद थे।