चूरू जिला युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मानवेंद्र बुङानिया ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी से मुलाकात की। बुङानिया ने जिला अध्यक्ष पुजारी को जानकारी देते हुए बताया कि चूरू जिले में विधानसभा स्तर पर युवक कांग्रेस द्वारा जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में इस महामारी के कारण लोकङाऊन में जरूरतमंद परिवारों के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।
जिसमें युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में लोगों की मदद करेंगे। आमजन को राहत पहुंचाने हेतू जिले की युवक कांग्रेस टीम प्रशासन की मदद करेगा। इस संकट की घङी में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सानिध्य में आगे आकर काम करेगी।