भगवान महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर तेरापंथ ओसवाल समाज द्वारा राशन सामग्री के एक सौ एक किट तैयार करके जरूरत मंदो व असहाय लोगो को घर घर जाकर वितरित किए गए। समाज के मंत्री अजय चौरडिय़ा ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी की निर्देशानुसार व समाज के अध्यक्ष विजय सिंह कोठारी की प्रेरणा व समाज के व्यक्तियों के सहयोग से राशन सामग्री के 101 किट तैयार करवा कर गांव आबसर, खालिया की ढाणी में जाकर जरूरतमंदो को विपदा की इस घड़ी में वितरित किए गए।
मंत्री चोरडिय़ा ने बताया कि प्रशासन की मांग पर उपखंड अधिकारी को समाज के अध्यक्ष विजय सिंह कोठारी के आर्थिक सौजन्य से सेनेटाइजर भी जयपुर से मंगवा कर दिये गये हैं। ओसवाल समाज के चंदनमल कोठारी, केशरीचंद मालू, अशोक सिंघी, संदीप कोठारी,अनिल चोरडिय़ा, लक्ष्मीपत गिडिय़ा, धर्मचंद बागरेचा व निर्मल भूतोडिय़ा ने भी सहयोग दिया।
इसी प्रकार भारत विकास परिषद् के सौजन्य से जरुरतमन्द 10 परिवारों को खाद्य सामग्री व मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के दशरथ सारण, आशा सहयोगिनी अंजू शर्मा, ए एन एम सरोज, जी एन एम उर्मिला सहित कर्मचारी उपस्थित थे।