
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पवन माहेश्वरी ने उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी को पत्र सौंप कर सुजानगढ़ में फंसे हुए प्रवासियों को उनके राज्य भेजने एवं प्रदेश के अन्य शहरों एवं दूसरे राज्यों में फंसे हुए सुजानगढ़ के लोगों को लाने की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। पत्र में माहेश्वरी ने लिखा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, बिहार के रहने वाले सैंकड़ों मजदूर सुजानगढ़ में फंसे हुए हैं, जिन्हे उनके निवास स्थान पर पंहूचाने की उचित व्यवस्था करें।
पत्र में भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने लिखा है कि सुजानगढ़ शहर के भी अनेक प्रवासी गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र अरूणांचल प्रदेश, कर्नाटका, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब सहित अनेक प्रदेशों में अपनी आजीविका चलाने के लिए रहते हैं तथा वे सभी लोग सुजानगढ़ आना चाहते हैं, की राज्य सरकार के माध्यम से आने की व्यवस्था करने की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि 150 परिवारों के 425 सदस्य हैं, जो सुजानगढ़ आना चाहते हैं।
ग्राम परावा तहसील बिदासर जिला चूरु राज्य राजस्थान 3315 18