पुलिस व क्यूआरटी के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

लोकडाउन के दौरान त्यौंहार के दौरान लोग एकत्रित नहीं हो इसे लेकर पुलिस ने क्यूआरटी टीम के साथ फ्लैग मार्च किया। एएसपी सीताराम माहिच के नेतृत्व में पुलिस सुजानगढ़ शहर ही नहीं बल्कि लोढ़सर, धां, पार्वतीसर, नौरंगसर, सालासर सहित अनेक गांवों में भी फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान डीएसपी नरेन्द्र शर्मा, सीआई मनोज कुमार, जयपुर से आये हुए सीआई हेमेन्द्र सहित पुलिस व क्यूआरटी टीम के जवान साथ थे।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने मुस्लिम मौहल्लों में शब ए बारात त्यौंहार के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने, कब्रिस्तान, मस्जिद, मजार पर जा कर दुआ नहीं करने तथा घर पर ही रहने की अपील की। एएसपी सीताराम माहिच ने कहा कि हनुमान जयन्ति पर लोगों ने घरों में रह कर जागरूकता का परिचय दिया। आगामी 14 अप्रेल को अम्बेडकर जयन्ति पर भी घरों में ही रहें तथा सार्वजनिक कार्यक्रमों व लोगों को एकत्रित करने के कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here