लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही करें – मा. भंवरलाल

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पंचायत समिति सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा है कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस संक्रमण के संकट से घिरी हुई है। हमारे देश में भी लगातार इस बीमारी के मरीज मिल रहे हैं। हम सभी को मिलकर इस कोरोना वायरस को हराना होगा।

सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों, चिकित्साकर्मियों और आमजन को इससे मिलकर लडऩा होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह देश की आजादी के लिए सभी वर्ग एक साथ मिलकर, एक होकर लड़े थे, वैसे ही हम सभी को मिलकर कोरोना वायरस को हराना होगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे स्थिति पर पकड़ बनाए रखें। सतर्कता, निष्ठा, सक्रियता एवं सावधानी के साथ काम करें। यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति लॉक डाऊन का उल्लंघन नहीं करे। यदि कोई व्यक्ति बेवजह लॉक डाऊन का उल्लंघन करता है तो उस पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त योग्य नहीं है। उन्होंने कहा मानवता के सामने यह संकट की घड़ी है और राजस्थान सरकार ने अपना खजाना जरूरतमंद लोगों के लिए खोल दिया है। गरीब व्यक्तियों के खातों में 2500-2500 रुपए डाले जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का साफ संदेश है कि राज्य में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए। सरकार अपने लोगों को इस संकट से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, लेकिन आम आदमी को भी समझदारी से काम करना होगा और अपने घरों में रहकर इस जंग को जीतने में मदद करनी होगी। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर संदेश नायक एवं एसपी तेजस्वनी गौतम पूरी संजीदगी से काम कर रहे हैं। जिले में भी व्यवस्थाएं सुचारू हैं, लेकिन फिर भी बहुत सावधानी और जागरुकता की जरूरत है। समुचित ढंग से सर्वे व जांच का काम किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस, बिजली व पानी सहित स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अधिकारियों की प्रशंसा की और कहा कि देश के असली योद्धा आप हैं जो कोरोना वायरस से लडक़र मानव जीवन को बचाने के लिए अपने आप को झोंक रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही हमें कोरोना वायरस से आजादी मिल जाएगी।

बैठक में एडिशनल एसपी सीताराम माहिच, डीएसपी नरेन्द्र शर्मा, सीआई मनोज कुमार, तहसीलदार अमर सिंह, नायब तहसीलदार रामचन्द्र गुर्जर, आयुक्त बसंत सैनी, बीसीएमओ डॉ रामचंद्र रैगर, पीएमओ डॉ महेश वर्मा, विकास अधिकारी किशोर कुमार, सीबीईओ श्याम सिंह चौहान, ओमप्रकाश देवठिया, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता धीराचंद शिवराण, सहायक अभियन्ता नरेन्द्र कुमार पारीक, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता कैलाश माली, कृषि उपज मण्डी सचिव प्रेमप्रकाश यादव, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here