शहर की राजीव गांधी कालोनी नागौर जिले की डेगाना तहसील के गांव खुड़ी से आये दम्पति को होम आइसोलेट किया गया है। वार्ड नं. 42 की आशा सहयोगिनी अंजू शर्मा ने बताया कि सम्पत सैन व उनकी पत्नी नानू नागौर जिले की डेेगाना तहसील के गांव खुड़ी से सुजानगढ़ आये थे। जिनकी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माण्डेता के स्वास्थ्य नर्सिंग कर्मी सरोज, रविता, पिंकी, गोविन्द खत्री, आशा सहयोगिनी अंजू शर्मा ने स्क्रिनिंग, टेम्परेचर, खांसी, जुकाम आदि की जांच कर दोनो पति-पत्नि को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट के लिए पाबन्द कर घर पर नोटिस चस्पा किया तथा परिवार वालों को उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देने में लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी गई।