
राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय के होम्योपैथिक विभाग की प्रमुख डॉ. लक्ष्मी डारा ने कोरोना योद्धाओं को होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की खुराक पिलाई। डॉ. लक्ष्मी डारा ने बताया कि राज्य सरकार के होम्योपैथिक निदेशालय के निर्देशों की पालना में कोरोना ड्यूटी पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की खुराक पिलाई गई। डॉ. लक्ष्मी डारा ने बताया कि होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की दवाई की खुराक की छोटी-छोटी शीशीयां भरी गई।
जिनमें से उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी को 100, नगरपरिषद आयुक्त बसन्त कुमार सैनी को 350, पीएमओ डॉ. महेश वर्मा को 150, एएसपी सीताराम माहिच व सीआई मनोज कुमार को 50 से अधिक शीशी दवाई की दी गई। पीएमओ डॉ. महेश वर्मा के निर्देशानुसार कोरोना ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। एएनएम ओम कंवर व सुमन सामरिया ने सहयोग दिया।