
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन में ग्राम पंचायत लोढ़सर में कोई व्यक्ति भुखा नहीं सोये, इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरपंच कन्हैयालाल शर्मा की पहल पर क्रेशर मालिक आगे आये हैं।
सरपंच कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि इस महामारी में आम जरूरतमंद व्यक्ति को राहत पंहूचाने के लिए नानकराम चौधरी ने 2500 मास्क, हणुताराम मण्डा ने 10 क्विंटल आटा, रतनगढ़ वाले श्यामलाल शर्मा ने 10 क्विंटल आटा, गजराज जैन ने 10 क्विंटल आटा, सुरेश कुमार सीलू ने 5100 मास्क, सुरेश मिरणका ने 05 क्विंटल आटा, कन्हैयालाल दामोदर प्रसाद शर्मा ने 5100 मास्क, जगदीश प्रसाद ढिढ़़ारिया ने 37 राशन सामग्री पैकेट, सुरेन्द्र राव ने 37 राशन सामग्री पैकेट, तिलोकचंद दैया ने 37 राशन सामग्री पैकेट, नानूराम नायक व कालूराम चौधरी ने 37 राशन सामग्री पैकेट, कुनणमल पूनियां ने 37 राहत सामग्री पैकेट प्रदान किये हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल व पूर्व जिला प्रमुख डॉ. बनारसी मेघवाल, सरपंच कन्हैयालाल शर्मा व सहायक अभियन्ता सोहनलाल गुरू की प्रेरणा से स्टोन के्रशर मालिकों द्वारा प्रदान किय गये हैं। इस अवसर पर पूर्व सरपंच किशनलाल मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी जीवणराम नेहरा, जगदीश प्रसाद कस्वा, दौलतराम पंवार, दामोदर शर्मा, देवकीनन्दन शर्मा, दीपक शर्मा, कैलाश चबरवाल, सुरेश प्रजापत उपस्थित थे।