चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमों ने मात्र 72 घंटों में ही ग्राम पंचायत रणधीसर के 5242 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। पूर्व सरपंच भवानीसिंह ने चिकित्सकीय दल को थर्मल स्केनर, पीपीई किट्स, मास्क, ग्लवस इत्यादि स्वास्थ्य परीक्षण के आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रतनगढ़, बीसीएमओ सुजानगढ़, डॉ. चांदरतन, एएनएम सुमन रणधीसर, एएनएम सुमन जोगलिया, एएनएम अंजू बोथियावास, एएनएम संतोष धातरी, एलएचवी उषा किरण ने घर-घर जाकर ग्राम पंचायत के गांव बोथियावास में 1436, रणधीसर व रणधीसर नया बास में 3806 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा होम आईसोलेट किये गये लोगों के घरों पर जाकर सुक्ष्मता से जांच की।
चिकित्सकीय दल के साथ सर्वे में कालूसिंह, शक्तिसिंह, देवेन्द्रसिंह, श्रवणसिंह, दिलीपसिंह, भवानीसिंह, हरिश, विशाल, पवन, रामस्वरूप शर्मा, महावीरसिंह, मनोजसिंह, नरेन्द्रसिंह, रजतसिंह, अरविन्दसिंह, दिनेश सांई, शुभम् सिंह, बबलूसिंह ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। सनद रहे कि जब से लोक डाउन शुरू हुआ है तब से लाखों रुपयों की राहत सामग्री भी भवानी सिंह द्वारा जरूरतमंदों को वितरित की जा रही है । स्वास्थ्य विभाग की टीमों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।