निकटवर्ती गांव लोढ़सर में एक युवक ने फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर हंसराज लूणा ने बताया कि श्रवणसिंह पुत्र खींवसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी कि उसका पुत्र मोनूसिंह उम्र 22 वर्ष ने खेत में खड़े शीशम के पेड़ से अपने तौलिये का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। श्रवणसिंह ने बताया कि मोनूसिंह सुबह दस बजे घर से निकला था और मन्दिरों में पूजा पाठ करता था तथा भोला था। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।।