विभिन्न संगठन खिला रहे हैं गायों को हरा चारा

लॉक डाउन शुरू होने से लेकर अब तक लगातार शहर की विभिन्न संस्थाऐं भी बेसहारा व निराश्रित गौवंश की सुध ले रही है और उन्हे हरा चारा खिला रही है। क्रांतिवीर संघ द्वारा बेसहारा गौंवश को हरा चारा डाला जा रहा है। क्रांतिवीर संघ के संस्थापक रोहित लाटा ने बताया कि पुखराज कच्छावा, आर.सी. जानू व अन्य भामाशाहों के सहयोग से नियमित रूप से शहर के विभिन्न स्थानों पर बेसहारा गौवंश को हरा चारा व सब्जियां डाली जा रही है।

उन्होंने बताया कि नियमित सुबह हरा चारा गौवंश को खिलाने में विकास मोयल, सौरभ लाटा, रविन्द्र चौहान, मनीष मोदी, मुकेश मोदी, मनीष स्वामी सहित युवा सहयोग दे रहे है। इसी प्रकार फेसबुक ग्रुप सुजलांचल विकास मंच द्वारा भी मूक पशु पक्षियोंं के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गायों को हरा चारा व खेळियों में पानी की आपूर्ति के साथ ही पक्षियों के लिए दाना डाला जा रहा है। ग्रुप के एडमिन महावीर पाटनी के साथ लालचंद बगड़ा, मुकेश बगड़ा, मीतेश सेठी, विनीत बगड़ा आदि सहयोग कर रहे हैं।

इसी प्रकार गौपुत्र सेना व बजरंग दल द्वारा भी शहर में सडक़ों पर विचरने वाली बेसहारा गायों को हरा चारा डाला जा रहा है तथा कुत्तों के लिए बिस्किट की व्यवस्था की जा रही है। गौ पुत्र सेना के बबलू बजरंगी के साथ विजय मोदी, अजीत स्वामी, विकास ढ़ेनवाल, संदीप जांगीड़, राहुल काछवाल, करण सांखला, कुलदीप शर्मा, गोविन्द लड़ा सहयोग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here