कोरोना महामारी में ग्राम पंचायत रणधीसर के पूर्व सरपंच भवानीसिंह ने जरूरतमंद तक खाद्यान्न सामग्री के किट पंहूचाने का बीड़ा उठाया है। रणधीसर ग्राम के पूर्व सरपंच भवानी सिंह ने गांव के किसी भी जरूरतमंद परिवारों को भूखा नही सोने देने का निर्णय लेकर जिले के वर्तमान व पूर्व सरपंचों को एक सन्देश दिया है। ग्राम पंचायत के अनुसूचित जाति व जनजाति के 1000 परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार करवा कर वितरित किये गये हैं। 20 युवाओं की टीम ने ये पैकेट तैयार किये हैं।
रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि, सुजानगढ़ उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी, छापर थानाधिकारी राजीव रॉयल ने रणधीसर पंहूचकर पूर्व सरपंच भवानीसिंह के कार्य की सराहना की तथा कोरोना योद्धाओं का उत्साहवद्र्धन किया। विधायक महर्षि ने ग्रामिणों से आपदा प्रबंधन में सजग रहकर सबका सहयोग करने की अपील की। उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने सोशल डिस्टेंसिंग की शपथ दिलाते हुए कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया। थानाधिकारी राजीव रॉयल ने ग्रामिणों से घरों में रह कर कानून व्यवस्था की पालना करने के लिए कहा। पूर्व सरपंच भवानीसिंह ने बताया कि आपदा के इस समय में राहत अभियान के प्रथम चरण में पूरी पंचायत एवं आस-पास के राजकीय उपक्रमों में 10 हजार मास्क वितरित किये गये। द्वितीय चरण में रणधीसर, रणधीसर नया बास, बोथियावास में रहने वाले 1000 अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के परिवारों को राशन सामग्री के पैकेट उपलब्ध करवाये गये हैं।
वितरण के दौरान किसी ग्रामिण के स्वाभिमान को ठेस नहीं पंहूचे, इसके लिए पूर्व सरपंच ने किसी भी प्रकार के फोटो लेने व सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करने का अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। पूर्व सरपंच भवानीसिंह ने बताया कि राहत अभियान के तृतीय चरण में चिकित्सा विभाग के साथ तालमेल करते हुए पूरी पंचायत की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग करवाई जायेगी। इस दौरान मांगूसिंह, नरसीसिंह, अखराजसिंह, देवीसिंह, शिवसिंह, हरीश, शक्ति, लादूराम, कालूराम, परताराम, चन्द्राराम, मूलाराम, ओमप्रकाश, लालचंद, रामस्वरूप, गोविन्दसिंह, भगवानाराम, प्रभुराम, गिरधारी सहित अनेक ग्रामिण उपस्थित थे।