छापर-देवाणी मार्ग पर एक खेत में आग लगने से गरीब परिवार का आशियाना जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार छापर देवाणी मार्ग पर एक खेत की सार संभाल करने के लिए रहने वाले गोविन्द राम स्वामी की चाय बनाते झोंपडी में चिंगारी से आग लग गयी। जिसकी सूचना पर सुजानगढ़ नगरपरिषद की दमकल मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काबू पाया नही जा सका।
गोविन्दराम ने बताया कि आग से उनके झोंपड़े में रखे 40 हजार रूपये नगद, राशन का सामान, कपड़े, चारपाई जलकर राख हो गयी। आग बूझाने आये फायरमैन महिपाल सिंह व दमकलकर्मियों ने 31 सौ रूपये नगद व राशन का सामान सौंपा। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि करणी सिंह, पटवारी सुखदेव स्वामी, नगरपरिषद सुजानगढ़ के स्वास्थ निरीक्षक मुन्नालाल मीणा, फायरमैन महिपालसिंह, छापर के चैनरूप दायमा मौके पर पहुंचे।