ड्रॉन कैमरे से रखी जा रही नजर, गलियों में घूमने वालों की नहीं है खैर

लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाने के लिए स्थानीय थाना पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों मे ड्रॉन कैमरे से निगरानी रख रहे है। सुजानगढ़ सीआई मनोज कुमार ने बताया कि ड्रॉन कैमरामैन बाबूलाल बिजारणियां, मंशद खान के सहयोग से शहर के कन्दोई बिल्डींग के पीछे, रामा होटल, गोगामेड़ी, बागड़ा बास, गांधी चौक, बस स्टैण्ड सहित विभिन्न इलाकों में ड्रॉन कैमरे से रिकार्डिंग बनवायी गयी।

सीआई ने बताया कि ड्रान कैमरे में बेबजह घूमते दिख रहे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। वंही उन्होनें बताया कि सामूहिक रूप से घर के बाहर खड़े लोगों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी। सीआई मनोज कुमार ने बताया कि इससे पहले भी पुलिस लॉक डाउन की सख्ती से पालना करवाने के लिए बेवजह सडक़ो पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते 420 बाईक सीज की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here