
कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद देश भर में लॉकडाऊन के बाद उपजे हालातों से निपटने एवं जरूरतमंद की मदद करने के उद्देश्य से भामाशाह लगातार आगे आ रहे हैं। शहर के लाडनूं रोड़ चुंगीनाका के पास स्थित जेठी देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में कार्यरत स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा अग्रवाल पत्नी डॉ. गौरव गुप्ता ने पीएम केयर फण्ड में इक्यावन हजार रूपये का चैक प्रदान किया है। उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी को चैक सौंपने के दौरान पार्षद हितेश जाखड़, डॉ. नेहा अग्रवाल के ससुर मांगीलाल गुप्ता, सास मंजूदेवी गुप्ता भी साथ थी।