
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ति पर शहर में लोगों ने अपने घरों में रह कर मनाई तथा इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने अपने आवास पर बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए वार्डवासियों को 125 मास्क भी वितरित करते हुए उन्हे घर में ही रहने की सलाह दी।
इस अवसर पर कोरोना योद्धा चिकित्सा विभाग में कार्यरत सरोज भामू का ताली बजाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में परमार्थ सेवा संस्थान के मंत्री जयप्रकाश शर्मा, सम्पत गोयल, रामू गोयल, सिमरन शर्मा उपस्थित थे। इसी प्रकार जाजोदिया स्कूल में व्याख्याता धर्मसिंह मीना ने भी अपने घर पर अपनी शिक्षिका पत्नी और बच्चों के साथ बाबा साहेब की जयन्ति मनाई। इस अवसर पर उन्होने बाबा साहेब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया तथा माला पहनाते हुए संकट की इस घड़ी में सभी देशवासियों के साथ एकजुट होकर कोरोना महामारी का सामान करने का संकल्प लिया।