भाजपा शहर मण्डल द्वारा दुकानदारों एवं राहगीरों को मास्क वितरित किये गये। बाजार में बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क देने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनावश्यक रूप से घरों से नहीं निकलने की अपील की। बैंक ऑफ बड़ौदा व ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के कार्मिकों को छाछ एवं लस्सी पिलाई तथा स्टेशन रोड़ पर तैनात पुलिस के जवानों को छाछ राबड़ी पिलाई।
नगर मण्डल अध्यक्ष पवन माहेश्वरी के नेतृत्व में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विजय चौहान, भाजयुमो जिला मंत्री रिछपाल बिजारणियां, प्रकाश मायछ, पंकज घासोलिया मास्क वितरण के साथ ही कोरोना योद्धाओं को छाछ राबड़ी पिलाई।