निकटवर्ती गांव लोढ़सर में जरूरतमंदों को 1500 किलो सब्जी का वितरण किया गया। भामाशाह गांधी आश्रम सुजानगढ़ के अध्यक्ष सुभाष बेदी, जीवणराम भंवरिया व सरपंच कन्हैयालाल शर्मा के द्वारा लोढसर पंचायत के गांव मींगणा, धां व लोढ़सर की ढ़ाणियों में 1500 किलो सब्जी का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच किशनलाल मेघवाल, सुरेश मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी जीवणराम नेहरा, राजेन्द्र प्रसाद प्रजापत, रमेश कुमार शर्मा धां, एनएसयुआई के प्रदेश सचिव दीपक शर्मा, बालूसिंह, कुलदीपसिंह, मुरलीधर मेघवाल, पवन सैन, मोहनलाल सोनी मींगणा भी उपस्थित थे।