विश्व हिन्दू परिषद द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन सामग्री वितरण करने का कार्य प्रशासन की देख रेख में अनवरत जारी है। राजेश सुन्दरिया ने बताया कि परिषद द्वारा अब तक राशन सामग्री के 350 पैकेट का वितरण किया जा चूका है। शनिवार को तहसीलदार अमरसिंह के सानिध्य में राशन सामग्री के 27 पैकेट वितरित किये गये। इस दौरान परिषद के सुभाष पारीक, गजानन्द बोचीवाल, राजेश सुन्दरिया, मनीष तूनवाल भी मौजूद थे।