कस्बे के हनुमान धोरा मौहल्ले में पानी के कुण्ड में डूबने से मां बेटे की मौत हो गई। पुलिस थाने के सब इन्सपेक्टर हंसराज लूणा ने बताया कि रामदेव स्वामी ने रिपोर्ट दी कि उसके भाई पूसादास का पांच वर्षिय पुत्र मोहनदास खेलते हुए पानी के कुण्ड में गिर गया। जिसे बचाने के लिए उसकी मां किरणदेवी उम्र 35 वर्ष भी कुण्ड में कूद गई।
मौहल्लेवासियों ने दोनो को कुण्ड से निकाल कर अस्पताल पंहूचाया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी मनोज कुमार, सब इन्सपेक्टर हंसराज लूणा ने मौके पर पंहूच कर घटनास्थल का मुआयना किया। मृतका किरणदेवी के पीहर पक्ष के लोगों के आने के पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर दोनों के शव परिजनों को सुर्पुद कर दिये।