गौ पुत्र सेना डाल रही गायों को चारा

देश भर में लॉकडाऊन है, ऐसे में सडक़ों पर विचरण करने वाले मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था में शहर के बजरंग दल व गौ पुत्र सेना के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। गौ पुत्र सेना के बबलू बजरंगी ने बताया कि लॉक डाऊन की घोषणा होने के अगले दिन से ही वे और उनके साथी लगातार सडक़ पर रहने वाली गायों के लिए हरे चारे तथा कुत्तों के लिए बिस्किट की व्यवस्था कर रहे हैं।

बजरंगी ने बताया कि पूरे शहर में विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन करीब 600-700 गायों को हरा चारा डाला जा रहा है। इस काम में विजय मोदी, अजीत स्वामी, विकास ढ़ेनवाल, संदीप जांगीड़, राहुल काछवाल, करण सांखला, कुलदीप शर्मा, गोविन्द लड़ा सहयोग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here