
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लड़ रहे कोरोना योद्धा सफाईकर्मियों के मौहल्ले में पंहूच कर गांधी आश्रम के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने 300 किलो सब्जी का वितरण किया, इसके साथ ही गरीब विधवाओं को पांच-पांच किलो आटे के पैकेट भी दिये गये। इस अवसर पर एएसआई महावीर प्रसाद व सिपाही अनिल कुमार, जीवन जाट, पवन सुरोलिया, कमल हरिजन ने अपनी सेवाऐं दी।