धूप से बचाव के लिए कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों को दिये छाते

सोशल मीडिया का सदुपयोग करते हुए फेसबुक के ग्रुप सुजलांचल विकास मंच द्वारा सडक़ पर खड़े रह कर तेज धूप में ड्यूटी कर रहे कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों को छाते, पानी की बोतल व तौलिये वितरित किये गये। थानाधिकारी मंच के सदस्यों द्वारा सीआई मनोज कुमार पचास छाते, पानी की बोतलें व तौलिये प्रदान किये गये। इस अवसर पर सीआई मनोज कुमार ने मंच के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

ग्रुप के एडमिन महावीर पाटनी ने बताया कि भीषण गर्मी के इस दौर में जब हम सब अपने घरों में पंखों और कूलर के नीचे आराम कर रहे हैं, तब सडक़ पर खड़े रह कर तेज धूप में हमारी सुरक्षा के लिए अपनी ड्यूटी करने वाले इन कोरोना योद्धाओं के प्रति हमारा भी कुछ कर्तव्य बनता है, इसी सोच को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को छाते, पानी की बोतल व तौलिये उपलब्ध करवाये गये हैं।

इस अवसर पर सुजलांचल विकास मंच के पारसमल बगड़ा, पार्षद उषा बगड़ा, लालचन्द बगड़ा, मुकेश बगड़ा, विनीत बगड़ा, मीतेश सेठी, मनोज पहाडिय़ा, रवि प्रजापत उपस्थित थे। सोशल मीडिया ग्रुप सुजलांचल विकास मंच द्वारा मूक, बेसहारा व निराश्रित पशु पक्षियों के लिए रोजाना पानी के टैंकर डलवाये जा रहे हैं, तथा गौवंश के लिए हरी घास व पक्षियों के लिए दाना डाला जा रहा है। गौवंश को मंच द्वारा गुड़ भी दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here