चाड़वास में वितरण के लिए राशन के 200 पैकेट तैयार

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन के दौरान बड़े शहरों में ही नहीं छोटे कस्बों और गांवों में भी लोग भामाशाहों के सहयोग से जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं। निकटवर्ती गांव चाड़वास में ओसवाल समाज के लोगों ने अन्य समाजों के लोगों के साथ मिल कर गांव के जरूरतमंद परिवारों तक राशन सामग्री पंहूचाने का संकल्प लिया और उसे पूरा करने में जुटे हुए हैं।

गांव के समाजसेवी पुटिया राजा की प्रेरणा से शुरू हुए इस अभियान के पहले चरण में राशन सामग्री के 140 पैकेट वितरित किये जा चूके हैं तथा दूसरे चरण में वितरण के लिए दो सौ पैकेट तैयार किये गये हैं। इन पैकेटों में आटा, दाल, तेल, मसाले, चाय, चीनी, साबून, बिस्किट आदि 17 प्रकार का सामान दिया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने वाली टीम में जैनसुख चौरडिय़ा, नकुल चौरडिय़ा, राकेश बैद, गोविन्दसिंह बारहठ, कानसिंह राठौड़, मोहनसिंह सिसोदिया, मनोज दर्जी, जितेन्द्रसिंह, आनन्द, धनराज, हनुमान नाई आदि शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here