
कोरोना महामारी की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिलों द्वारा की जा रही गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त जिला प्रभारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोरोना महामारी के सम्बन्ध में की गई तैयारियों एवं उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने कोरोना संदिग्ध व पॉजीटिव मरीजों के लिए आरक्षित वार्डों का निरीक्षण कर उनमें 40 बैड की व्यवस्था करने व वार्डों में पर्याप्त पंखे, एडजस्ट फैन, कूलर आदि व्यवस्थाऐं करने के निर्देश दिये।
पीएमओ डॉ. महेश वर्मा ने पर्याप्त जांच किट व पीपीई किट एन-95 की अनुपलब्धता के बारे में बताया। जिस पर प्रभारी डॉ. वर्मा ने शीघ्र ही उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। जिला प्रभारी ने क्वारंटाइन सेन्टर व होम आइसोलेशन किये गये व्यक्तियों की प्रगति की समीक्षा की तथा क्वारंटाइन निसंक्रमण की समुचित व्यवस्थाओं के बारे में निर्देश दिये।