सर्वसमाज श्रमिक संघ द्वारा जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर सार्वजनिक सेवाओं में लगे हुए निजी प्रतिष्ठानों के लोगों की कोरोना जांच करवाने की मांग की गई है। सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के लोगों का आम जनता से प्रत्यक्ष सम्बन्ध होता है। इसलिए उन प्रतिष्ठानों पर काम कर रहे लोगों की कोरोना की जांच प्राथमिकता से करवाने की मांग करते हुए पत्र में बताया गया है कि अगर इनमें एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ तो लॉकडाउन की पालना करने वाले परिवारों को संक्रमित कर सकता है।
पत्र में सब्जी विक्रेता, दूध बेचने वाले, किराना दुकानदारों एवं उनके स्टाफ की जांच करवा कर कोरोना जांच का मेडीकल सर्टिफिकेट जारी करने के बाद ही सार्वजनिक क्षेत्र में जरूरत का सामान सप्लाई करने की अनुमति दी जाये। पत्र पर विनय प्रजापत, यसराज भार्गव, एड. तिलोक मेघवाल के हस्ताक्षर हैं।