नोटों के जरिये कोरोना संक्रमण फैलाने की अफवाह के बीच गुरूवार दोपहर को शहर के इण्डस्ट्रीयल एरिया में दस-दस रूपए के छ: नोट मिलने से हडकंप मच गया। इण्डस्ट्रीयल एरिया में सीमेंट फेक्ट्री के पास रहने वाले मजदूरों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर सुजानगढ़ थाने के उप निरीक्षक दिलीप सिंह मय पुलिस जाप्त के मौके पर पहुंचे।
एसआई दिलीप सिंह ने नगरपरिषद कार्मिकों को सूचना देकर नोटों पर हाईड्रोक्लोरिन का छिडक़ाव करवाया। जिसके बाद हारे का सहारा टीम के सदस्य शंकर सैनी ने हाथों में दस्ताने पहनकर नोटों को उठाकर पुलिस को सुपुर्द किये। उप निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि नोटों को जप्त करवाकर वंहा पर सेनेटाइजेशन का छिडकाव करवाया। एसआई दिलीप सिंह ने बताया कि नोटों को जांच के लिए बीकानेर लेबोरेट्री भेजा जाएगा।