महावीर जयन्ति पर सोशल मीडिया पर आयोजित की प्रतियोगिता

कोविड 19 महामारी के कारण वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जन्म जयंती जैन परिवारों ने पूरे दुनिया में घर पर रह कर ही मनाई। महावीर जयन्ति के अवसर सुजानगढ़ के जैनम जयतु शासनम व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा परम पूज्य आर्यिका गणिनी 105 विभाश्री माताजी ससंघ की प्रेरणा से महावीर तेरे नाम घर बैठे पाओ उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें शाम को महावीर भगवान की आरती के वीडियो मंगवाए गए। पूरे भारत से काफी वीडियो सोशल मीडिया के द्वारा ग्रुप को प्राप्त हुए, जिनमें से 10 परिवारों को डॉ. सरोज कुमार छाबड़ा परिवार की ओर से लकी ड्रॉ के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। लकी ड्रॉ परम पूज्य आर्यिका गणिनी 105 विभाश्री माताजी के सानिध्य में संत भवन में निकाले गए। लकी ड्रॉ में प्रथम नाम निहाल चंद बगड़ा, सुजानगढ़ का निकला। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक वीरेंद्र जैन ने पार्षद उषा बगड़ा, तपन जैन, नीलम कुमार, नवीन एवं रौनक जैन को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here