सुजानगढ़ सालासर सडक़ मार्ग पर निकटवर्ती गांव धां और लोढ़सर के मध्य बीती रात को दो ट्रकों की टक्कर में दो जने घायल हो गये। हादसे में ट्रक चालक हरिराम पुत्र भंवराराम उम्र 25 वर्ष निवासी श्यामसर तहसील व जिला नागौर तथा खलासी रामस्वरूप पुत्र नानूराम उम्र 24 वर्ष निवासी थलांजू तहसील व जिला नागौर घायल हो गये।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस थाने के सब इन्सपेक्टर राकेश सांखला मय जाप्ते के मौके पर पंहूचे और घायलों को ट्रक से निकलवाया तथा 104 एम्बूलैंस के मनोहरसिंह ने राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय पंहूचाया। घटना की जानकारी मिलने पर हारे का सहारा टीम के संयोजक श्यामसुन्दर स्वर्णकार व लोढ़सर सरपंच कन्हैयालाल शर्मा के भाई दामोदर शर्मा भी मौके पर पंहूचे। अस्पताल में डॉ. केशरसिंह ने घायलों का उपचार किया तथा श्यामसुन्दर स्वर्णकार, विनोद, रूपचंद, प्रहलादसिंह, शंकर सैनी ने मदद की। समाचार लिखे जाने तक इस सम्बन्ध में पुलिस थाने में किसी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।