नगरपरिषद के सफाई कार्मिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के पश्चात कोरोना से बचाव के लिए उन्हे प्रशिक्षण दिया गया। पहले चरण में 40 सफाई कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफाई करते समय अपने जुते, हैण्ड ग्लवज, मुंह पर मास्क लगाकर ही सफाई का कार्य करें तथा सभी सफाई कर्मचारियों के खातों में मास्क व सेनेटाइजर की खरीद करने के लिए एक-एक हजार रूपये डलवा दिये गये हैं।
प्रशिक्षण के दौरान सफाई कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा तथा एक दूसरे से दूरी बना कर खड़े रहे। डॉ. अजीत मारोठिया ने प्रशिक्षण देते हुए कार्मिकों को कोरोना के लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी। डॉ. मारोठिया ने कार्मिकों को होम आइसोलेट व होम क्वारंटाइन के नोटिस लगे घरों से कचरा उठाते समय विशेष सावधानी बरतने के बारे में जानकारी दी। आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि सफाई कार्मिकों व आम नागरिकों के लिए घंटाघर के पास सैनेटाइजर चैम्बर बनाया गया है।
जिसका उपयोग करने के लिए सफाई कर्मचारियों को कहा गया है। इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों को मास्क भी वितरित किये गये तथा होम क्वांरटाइन में कार्य करने वाले कार्मिकों को पीपीई किट भी दिये गये। इस अवसर पर स्वास्थ्य निरीक्षक कलजीतसिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक मुन्नालाल मीणा उपस्थित थे।