शहर काजी मोहम्मद अकरम रिजवी ने उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी एवं सीआई मनोज कुमार को पत्र सौंप कर शबे ए बारात के दौरान गुरूवार को दुलियां बास में तकिया बदरूद्दीन शाह, भौजलाई बास में चापटिया कब्रिस्तान, होली धोरा कब्रिस्तान, नया बास स्थित कब्रिस्तान एवं समस्त मस्जिदों के पास पुलिस की गश्त करवाने की मांग की है।
शहर काजी ने मस्जिद और कब्रिस्तान नहीं जा कर सभी मुस्लिमों सेे घर में रह कर ही इबादत करने की अपील की है। शहर काजी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन की पालना कर देश व समाज हित में प्रशासन का सहयोग करना हम सबका कर्तव्य है। शहर काजी के साथ शाकिर खान बेसवा, याकूब खान भी थे।