
चुरू एसपी तेजस्वनी गौतम ने कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लॉक डाउन में मंगलवार को एसपी तेजस्वनी गौतम ने शहर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसपी ने शहर का दौरा कर अधिकारियों से कहा कि लॉक डाउन में कोई भी व्यक्ति बिना मतलब के नही घूम पाये। उन्होनें बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जिले की सारी सीमाएं सील कर दी गयी है। बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर बनाई जा रही है, उन्हे मेडीकल चेकअप के बाद ही जिले की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है।
इस दौरान उन्होनें प्रशासन द्वारा बनाये गए आइसोलेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया वही नागौर जिले की सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट पर अधिकारियों से चुरू की सीमा में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति व वाहन की एंट्री को चेक किया। वंही उन्होनें कहा कि जरूरी सामान की खरीद के लिए घर से बाहर निकलने की छूट का फायदा उठाकर जो बाइक पर या पैदल घूम रहे हैं उन पर ब्लेक कंमाडो की टीम जल्द नकेल कसेगी। इससे पूर्व उन्होनें सुजानगढ़ थाने का निरीक्षण किया। एसपी के साथ एएसपी सीताराम माहिच, डीवाईएसपी नरेन्द्र शर्मा, थानाधिकारी मनोज कुमार मौजूद थे।