कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए चूरू जिले की सुजानगढ़ परिक्षेत्र की सीमा पर लगे अन्र्तजिला सीमा को सील करने के लिए चैक पोस्ट लगाई गई है। चैक पोस्टों पर निगरानी के लिए उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी द्वारा प्रभारी लगाये गये हैं। एसडीएम ने बताया कि पंचायत समिति के विकास अधिकारी, सालासर के नायब तहसीलदार, सुजानगढ़ नगरपरिषद आयुक्त, नायब तहसीलदार सुजानगढ़़, तहसीलदार सुजानगढ़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है।