सोमवार अल सुबह बिजली गिरने से गरीब सांसी परिवार के लाखों रूपये का नुकसान हो गया। रविवार देर रात को शुरू हुआ बरसात का दौर सोमवार सुबह तक जारी था, इस दरमियान सोमवार सुबह करीब चार बजे नया बास में रहने वाले राजूराम सांसी पुत्र पांचूराम सांसी के मकान पर गिरी और बिटिया की शादी के लिए सहेज कर रखा दहेज का सामान जल कर खाक हो गया।
राजूराम के भाई मंगलाराम ने बताया कि बीती रात को परिवार के चार बच्चों सहित कुल सात सदस्य मकान के चौक में सो रहे थे। सोमवार सुबह करीब चार बजे अचानक बिजली गिरी तथा कमरे में से धुंआ निकलने लगा। जिससे कमरे को खोल कर देखा तो उसमें रखा सामान जल रहा था। जिसे पानी डाल कर बुझाया गया। मंगलाराम ने बताया कि 10 अप्रेल को राजूराम की बेटी इन्द्रा की शादी होनी तय थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से शादी को आगे खिसका दिया गया। इसी वजह से कमरे में बेटी इन्द्रा के दहेज का सामान था, जो जल गया।
मंगलाराम ने बताया कि बिजली गिरने के बाद लगी आग से कमरे में रखी आलमारी, ड्रैसिंग टेबल, सूटकेस, डबल बैड के दो गद्दे, दो कम्बल, साड़ी, बेस, दो प्लास्टिक कुर्सियां, डायनिंग टेबल, गैस चुल्हा तथा एक बैग और उसमें रखे एक लाख रूपये जल कर खाक हो गये। मंगलाराम ने बताया कि राजूराम कश्मीर में काम करता है तथा लॉकडाउन की वजह से वहां फंस गया है। पुलिस को सूचना दी थी, जिस पर थाने के सब इंस्पेक्टर राकेश सांखला मय जाप्ते के मौके पर पंहूचे और मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली।