
विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर में 11 जनों ने रक्तदान किया। रक्तदान के दौरान सोशल डिस्टेन्स का पूरा ध्यान रख गया तथा ब्लड बैंक में भीड़ नहीं हो इसके लिए दो की संख्या में रक्तदाताओं को बुला कर रक्तदान करवाया गया।
राठौड़ के जन्म दिन पर गुर्जर ने 200 मास्क भी वितरित किये। हंसराज नायक, सद्दाम कादरी, गोपी मोयल, गोपाल, हंसराज दादरवाल, बाबुलाल डाकिया, विमल सिह, तिलोकचन्द, रेखा, मुकेश रेगर, बाबुलाल जैन, नवीन सैन ने रक्तदान किया। इस शिविर में सद्दाम कादरी ने 23 वी बार रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में मालासी सरपंच विश्वजीत कस्वां, गंगाधर लाखन का सहयोग रहा।