नगरपरिषद कार्मिकों ने किया रक्तदान

वैश्विक संकट की घड़ी में एक ओर जहां लोग भयभीत है, वहीं अपनी जान को जोखिम में डाल कर सेवा के साथ कई सरकारी विभाग कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं सुजानगढ़ नगरपरिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सेवा के अलावा अपना मानवीय फर्ज निभाते हुए रक्तदान किया। टीम हारे का सहारा के संयोजक श्यामसुन्दर स्वर्णकार ने सोशल मीडिया पर रक्तदान की अपील की थी।

जिससे प्रेरित होकर नगरपरिषद के अधिशाषी अभियंता दिलीपसिंह, सफाई निरीक्षक कलजीतसिंह, कनिष्ठ अभियन्ता विकास मीणा, लिपिक लोकेश जांगीड़ सहित 15 जनों ने लॉयन्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ब्लड बैंक पंहूच कर स्वैच्छिक रक्तदान किया। स्वर्णकार ने बताया कि उनके द्वारा सोशल मीडिया पर रक्तदान की अपील करने के पश्चात सुनील प्रजापत, बाबूलाल प्रजापत, अरूण प्रजापत, मोनू बागड़ा, मुकेश सोनी, जयन्त सेठी, महबूब राव, वसीम राव, पप्पूराम जांगीड़, राकेश जांगीड़, घीसालाल जांगीड़ ने ब्लड बैंक पंहूच कर रक्तदान किया।

टीम हारे का सहारा द्वारा दिये जाने वाला प्रशस्ति पत्र प्रदान कर डॉ. एम.एम. व्यास ने रक्तदाताओं को प्रदान कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर दानाराम, गौरीशंकर, चित्र कुमार उपस्थित थे। परिषद के कनिष्ठ अभियन्ता विकास मीणा ने पहली बार रक्तदान किया, वहीं लिपिक लोकेश जांगीड़ ने परिषद के कार्मिकों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here