सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व आपदा प्रबंधन मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने आमजन से अपील की है कि वे दूसरे राज्यों से लोगों के आने की संभावना के मध्येनजर पूरी चौकसी रखें तथा बाहर से आने वाले व्यक्तियों के संबंध में प्रशासन को सूचना दें। उन्होंंने कहा कि ढाणी, गांव, गली, मौहल्ले, शहर में अन्य राज्यों एवं राजस्थान के अन्य जगहों से आने वाले व्यक्तियों की चौकसी रखे एवं इसकी सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को देवें।
बाहर से आने वाले आगुन्तकों को 14 दिन तक क्वारेंटाइन कर आवास की व्यवस्था शहरों में क्वारेंटाइन सेंटर एवं गांवों में स्कूल, धर्मशाला पर की जाए। कुछ प्रवासी निजी वाहनों से सीधे अपने घर पहुंच रहे हैं, इनकी सूचना ग्राम पंचायत से बनी समिति के प्रधानाचार्य, पटवारी, बी.एल.ओ., ग्राम विकास अधिकारी, चिकित्साकर्मी, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस को दें ताकि आने वाले आगुन्तकों की मेडिकल जांच एवं क्वारेंटाइन किया जा सके। उन्होंने कहा है कि सतर्क रहें, सावधान रहें, घर में रहे, सोशियल डिस्टेन्स रखें, मुंह पर मास्क, गमछा लगाकर रखें।