
राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा क्वाथ के पैकेटों का वितरण लगातार किया जा रहा है। ब्लॉक लेवल अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकान्त शर्मा ने उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी को उपखण्ड कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के लिए एक सौ क्वाथ के पैकेट सौंपे। ब्लॉक लेवल अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकान्त शर्मा ने बताया कि क्वाथ मानव शरीर में इम्यूनिटी पावर बढ़ाता है। राजकीय आयुर्वेद अस्पताल से लगातार छठे दिन क्वाथ का वितरण किया गया है। क्वाथ वितरण के दौरान चिकित्सालय के महावीर प्रसाद शर्मा, विष्णुदत दर्जी ने भी सहयोग किया।