आपणी रोटी के लिए दिया 21 हजार का सहयोग

कोरोना संकट के दौरान ग्राम पंचायत गोपालपुरा में पंचायत कोर कमेटी की बैठक अध्यक्ष केशरसिंह राठौड़ की अध्यक्षता व सरपंच सविता राठी के सानिध्य में हुई। बैठक में अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों की सेवा करने के मकसद से बेगराज राठी उ.मा. विद्यालय में स्थापित क्वारंटाइन सेन्टर का नाम नीम री छांव और रसोई का नाम आपणी रोटी रखा गया। सरपंच सविता राठी ने बताया कि आपणी रोटी के लिए अम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष तिलोकाराम मेघवाल ने 11 हजार, अध्यापक तेजाराम नायक ने पांच हजार, रामचंद्र नायक सहायक ग्राम विकास अधिकारी पांच हजार रूपये का सहयोग दिया है।

सरपंच राठी ने कहा कि पंचायत में दूसरे राज्य से आने वाले स्थानीय लोगों को नीम री छांव में रहते हुए किसी प्रकार की असुविधा नही होने दी जायेगी। वहीं यहां पर रहने वाले प्रवासियों को योग शिक्षक बजरंग नायक द्वारा योगा करवाया जायेगा। इस अवसर पर उप सरपंच गणपतदास स्वामी ने पंचायत में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए काम कर रही कोरोना आर्मी के कार्यो की तारिफ की। सरपंच सविता राठी ने बताया कि 117 प्रवासियों की वापसी के लिए पंचायत द्वारा ई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here